रायपुर: प्रदेश के नामी बिल्डर सुबोध सिंघानिया के पुत्र हर्षित सिंघानिया की तेज रफ्तार कार ने एक टीयूवी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि हर्षित की मर्सडीज कार के परखच्चे उड़ गए। यही नहीं कार के दोनों चक्के अलग होकर दूर जा गिरे। इस एक्सीडेंट में मर्सडीज सवार हर्षित उसकी महिला मित्र और दूसरी कार में सवार अनिकेत तिवारी को चोंटे आयी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात की है। हर्षित सिंघानिया अपनी महिला मित्र के साथ कहीं जा रहा था। उसकी तेज रफ्तार कार ने मोहबा बाजार के ओवर ब्रिज के पास सामने से आ रही टीयूवी कार को जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार हादसा होने के की वजह से तीन लोगों बुरी तरह से चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची सरस्वती नगर पुलिस के पास दोनों पक्षों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी और आपसी समझौता होने के कारण उन्हें घर जाने दिया गया।