RAIPUR | VIP रोड पर अब से सड़क में नहीं निकलेगी बारात, मैरिज पैलेस संचालकों और राजधानी पुलिस की संयुक्त बैठक में फ़ैसला

रायपुर: एयरपोर्ट समेत मंत्रालय आने जाने वाली सड़क व्हीआईपी रोड पर अब से सड़क में बारात नहीं निकलेगी। कल देर शाम होटल संचालकों मैरिज पैलेस संचालकों और राजधानी पुलिस की संयुक्त बैठक में सात नियम शर्तें प्रभावी की गई हैं।

इन शर्तों में एक दिन में एक कार्यक्रम का आयोजन करना और कार्यक्रम तभी करना होगा जबकि कार्यक्रम में आने वालों वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थान उपलब्ध हो।व्हीआईपी रोड के होटल और मैरिज पैलेस संचालकों की बैठक में सख़्ती से स्पष्ट किया गया है –

“वैवाहिक कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग किसी भी सूरत में सड़क पर.. सर्विस रोड में नहीं होगी,यह संचालकों की जवाबदेही होगी कि वे वाहनों के प्रवेश और निर्गमन के लिए अलग अलग रास्ते बनाए..बारात रोड पर नही निकलेगी यदि निकली तो मैरिज पैलेस और आयोजनकर्ता दोनों पर कार्यवाही होगी..और पूरे आयोजन में सामान्य यातायात को किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं होना चाहिए”

खबर को शेयर करें