KORBA | गश्त पर निकली थी पुलिस, युवकों को ऐसा काम करते देख लगाई फटकार, उठक-बैठक लगाकर दी समझाइश, जानिए क्या है मामला

कोरबा: कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए प्रदेश के कई जिलों में लाॅकडाउन लगा हुआ है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि लाॅकडाउन का उल्लघंन न होने पाए। रविवार को जब पुलिस संजय नगर से स्टेशन मार्ग की ओर गश्त कर रही थी तो उन्हें कुछ युवक नहर में नहाते हुए मिले। पुलिस ने इस बात नाराजगी जाहिर की और फटकार लगाते हुए उन्हें समझाइश दी।

टीआई दुर्गेश शर्मा ने युवकों को नहर से बाहर निकालते हुए उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई। युवकों ने बताया कि उनके घर नल में है लेकिन उन्हें नहर में नहाने में मजा आता है। युवकों को दुबारा ऐसा नहीं करने व घर पर ही नहाने की शपथ खाई।

खबर को शेयर करें