कथावाचक का दावा, बच्चा बिना पढ़े ही पास हो जाएगा, बस अपनानी होगी उनकी बताई हुई विधि

सीहोर: कहा जाता है कि अगर परीक्षा में अच्छे नंबर से पास होना है तो मेहनत से पढ़ाई करनी होगी। लेकिन मध्य प्रदेश स्थित सीहोर के एक कथावाचक का दावा है कि उनकी बताई विधि से बच्चा बिना पढ़े ही पास हो जाएगा। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले का वीडियो
यह वीडियो कथा वाचक प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के नाम से फेमस व्यक्ति बेहद चौंकाने वाला दावा कर रहे हैं। वह वह दावा कर रहे हैं कि शिवजी को जो बेलपत्र चढ़ाया जाता है, उसका भाग भी स्थापित है। जब आपका बच्चा परीक्षा देने जा रहा है। आपको लग रहा है कि बच्चे ने पढ़ाई नहीं की और पास नहीं होगा तो बेलपत्र के बीच वाली पत्ती पर शहद लगा लीजिए। इसके बाद बच्चे के हाथ से इस पत्ती को शिवलिंग पर चिपकवा दीजिए। इसके बाद प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि बच्चे ने भले ही साल भर पढ़ाई नहीं की हो, लेकिन जिस सब्जेक्ट के एग्जाम के दिन वह यह काम करेगा उस विषय में पास होने से उसे कोई रोक नहीं सकता।

लोगों ने बताया अंधविश्वास
मूल रूप से सीहोर के रहने वाले प्रदीप मिश्रा अपने अपने नाम के साथ प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले लगाते हैं। बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोविंग है। उनके भक्तों में प्रदेश के कई बड़े नेताओं और मंत्रियों का नाम भी शुमार बताया जाता है। वहीं लोगों ने बाबा के इस वीडियो को अंधविश्वास बताया है। उनका कहना है कि इस तरह के दावे से छात्र दिग्भ्रमित हो सकते हैं।

खबर को शेयर करें