रायपुर: गुरूवार को नगरीय निकायों में स्वच्छता निरीक्षकों की भर्ती का मामला सदन में गूंजा। कांग्रेस के विधायक दलेश्वर साहू ने इस मामले को उठाया जिसका जवाब देते हुए मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें 57 लोगों में केवल 2 लोगों को ही पात्र पाया गया।
इस पर दलेश्वर साहू ने कहा कि विभाग ने गलत जवाब दिया है। कहीं संकाय को मानकर तो कही विषय को मानकर नियुक्ति दे दी गयी है। विज्ञापन में जीव विज्ञान का विषय दिया गया था, जिसे आधार मानकर नियुक्ति दी जानी थी। पर ऐसा न कर बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है। जिसके बाद शिव डहरिया ने कहा कि इसका परीक्षण करवाया जाएगा।