राजनांदगांव: युवक ने अपनी प्रेमिका को बुलाकर पहले धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। उसके बाद घर आकर खुद फांसी के फंदे पर लटक गया। आपको बता दें कि 19 दिन पहले नाले में किशोरी की लाश मिली थी, पुलिस इस हत्याकांड के मामले तक पहुंच गयी है। पता चला है कि युवती और आरोपी युवक एक साथ बिजली विभाग में काम करते थे। पता चला है कि दोनों के घरवाले उनकी शादी नहीं करना चाहते थे इसलिए युवक ने इतना बड़ा कदम उठाया।
मामला घुमका थाना का है। 1 जून की शाम को नाले में एक युवती का शव मिला था। पुलिस ने जब लापता लोगों की रिपोर्ट खंगाली तो उन्हें पता चला कि ठेलकाडीह में रहने वाली 17 साल की कुसुम रात्रे 3 दिन से लापता है। पुलिस ने परिजनों को जब शव दिखाया तो चप्पल देखकर उन्होंने कुसुम को पहचाना। वह बिजली विभाग में काम करती थी।
पूछताछ में पता चला कि वह अपने ही ऑफिस में काम करने वाले राम सिन्हा से प्रेम करती थी। 30 मई को ऑफिस जाने की बात कहकर किशोरी घर से निकली थी। राम सिन्हा उसे लेकर पदुमतरा ले गया, जो सीसीटीवी में कैद हो गया। जब पुलिस आरोपी तक पहुंची तो पता चला उसने भी युवती के आत्महत्या वाले दिन खुदकुशी कर ली। राम सिन्हा ने कशोरी की हत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं हो सका है। यह गुत्थी अभी भी उलझी हुई है।