बालोद: उसने 5 साल तक अपने मालिक की जी-जान से सेवा की। उसका भरोसा जीता, इतना की लाखों की वसूली करने भी वह सेल्समेन को भेजता था। पर मालिक को क्या पाता था कि लाखों रूपये देखकर उसकी नीयत बिगड़ जाएगी और वह लूट की योजना बना लेगा।
मामला 22 जून को डौंडीलोहारा में 13 लाख से अधिक की लूट को अंजाम देना वाला कोई और नहीं बल्कि कंपनी का सेल्समेन ही निकला। आपको बता दें कि रात 11 बजे जाटादाहा में पुलिस को 13 लाख की लूट की सूचना मिली। पुलिस 6 घंटे तक सीसीटीवी फुटेज और आसपास घटनास्थल को तलाशती रही। सेल्समेन और ड्रायवर से पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ की तो दोनों हर बार अपना बयान बदलते रहे।
आखिर पुलिस की कड़ी पूछताछ में वह टूट गए और लूट का खुलासा किया। पुलिस अधिक्षक जितेन्द्र मीणा ने टीम गठित पैसे वापस लेने भेजा। सेल्समेन के बताए अनुसार लूट की रकम को उनके साथियों के पास बरामद कर लिया। सेल्समेन ने अपने फुफेरे भाई और उसके दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।