अंबिकापुर: ग्रामीणों से वैक्सीन लगवाने का का आग्रह कराना वैक्सीनेशन दल को काफी भारी पड़ गया। ग्रामीण वैक्सीनेशन दल के साथ ही भिड़ गए और उनके साथ जमकर धक्का-मुक्की की। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला मणिपुर चौकी का है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव लब्जी में वैक्सीनेशन के लिए टीम पहुंची थी और घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का आग्रह कर रही थी। तभी गांव के लिए महेश्वर नाम के व्यक्ति ने अपने घर के आस-पास लोगों को जमा कर लिया और टीम के साथ विवाद करने लगा। उसने कहा- खेती का समय है वैक्सीन लगाने से बुख़ार आता है, हम दूसरा डोज नही लगाएँगे।
टीम जब वैक्सीनेशन पर समझाईश देने लगी तो ग्रामीण भड़क गए और हाथापाई पर उतर आए। टीकाकरण टीम का नेतृत्व कर रहे अंबिकापुर जनपद के सब इंजीनियर धनेश राम ने इस मामले में अपराध दर्ज कराया है। मामले में धारा 147, 148, 149, 294, 332, 353, 506 लगाई गई है।