VIRAL POST | बजट पेश होते ही आ गई MEMES की बाढ़, राहुल गांधी की ये फोटो देखकर नहीं रूकेगी आपकी हंसी

नई दिल्ली: सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया। अब सोशल मीडिया पर Memes और Jokes फैल गए हैं। मीमसेना Middle Class से लेकर पेरेंट्स तक का रिएक्शन बता रही है। साथ ही, बजट की पेचीदगियों को लेकर भी खूब मीम्स शेयर बनाए जा रहे हैं। और हां, इस सबके बीच राहुल गांधी की एक तस्वीर भी वायरल हो गई है।

इस फोटो में वह अपने सिर को हाथ से थामे नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर अधिकतर लोग यही लिख रहे हैं कि साइंस स्टूडेंट, बजट समझने की कोशिश करते हुए। ट्विटर पर #Budget2021, #Finance Minister और #NirmalaSitharaman ट्रेंड कर रहा है।

https://twitter.com/DoctorrSays/status/1356120092363251713?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1356120092363251713%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral-adda%2Fphoto-gallery%2Ffunny-photos%2Fbudget-2021-funny-memes-and-jokes-viral-on-social-media-50068%2F
https://twitter.com/sanghajyothi/status/1356120154669674502?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1356120154669674502%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral-adda%2Fphoto-gallery%2Ffunny-photos%2Fbudget-2021-funny-memes-and-jokes-viral-on-social-media-50068%2F

बता दें, बजट के इतिहास में यह पहली बार है जब महामारी के कारण सरकार ने बजट कागज पर नहीं छापने का फैसला किया।

खबर को शेयर करें