KABIRDHAM | परिजनों को उनका साथ मंजूर नहीं था, एक ही डाल पर फंदे से झूल गए प्रेमी-प्रेमिका, पहले से ही शादीशुदा था युवक

कवर्धा: परिवारवालों को उनका प्यार मंजूर नहीं था। लाख समझाया, डराया-धमकाया पर वे नहीं माने, आखिर समाज और परिजन के बंदिशों को नामंजूर करते हुए प्रेमी-प्रेमिका ने एक ही डाल पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला मझौली गांव का है। नदी के किनारे पेड़ पर दोनों की लाश लटकती हुई मिली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांववालों ने बताया कि जब वह सुबह नहाने के लिए आए तो उन्हें दोनों की लाश लटकती हुई मिली। जिसके बाद यह खबर पूरे गांव में फैल गयी। ग्रामीणों ने बताया कि युवक पहले से ही शादीशुदा है और गांव की नाबालिग लड़की से उसका प्रेम हो गया। दोनों के शारीरिक संबंध भी थे। जब युवक की पत्नी को यह बात पता चली तो वह युवक को छोड़कर चली गयी। लड़की के घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। लड़की के घरवालों का युवक से कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था।

खबर को शेयर करें