RAIPUR | पुलिस की कार्रवाई से नाराज जहर खाने वाले शख्स की मौत, पुलिस पर लगाए थे ये गंभीर आरोप

रायपुर। आरंग थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर जहर सेवन करने वाले बुधराम सोनकर 48 वर्ष की मौत हो गई। सोमवार को उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें आरंग पुलिस पर झूठे मामले में फसाने और तीन अन्य लोगों की झूठी गवाही पर कार्रवाई करने की बात लिखी हुई थी। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर ही तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है।

खबर को शेयर करें