अम्बिकापुर: जिले के उदयपुर इलाके के गांव खोंदला में माता पिता की हत्या कर नाबालिग पुत्र ने दोनों के शव को घर में गाड़ दिया।देर रात उदयपुर थाने आई इस सूचना के बाद पुलिस अब से कुछ देर बाद घटना स्थल के लिए रवाना होने जा रही है।
बेहद प्रांरंभिक सूचनाओं के अनुसार घटना कि सूचना ऐराम सिंह ने दी जिसके अनुसार 50 वर्षीय जयराम सिंह और 45 वर्षीया फूल सुंदरी सिंह की हत्या कर उनके शव उन्हीं के घर में गाड़े गए है पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार हत्या का आरोप मृतक दंपति के नाबालिग पुत्र पर लगा है।
सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने उदयपुर पुलिस को उक्ताशय की सूचना मिलने की पुष्टि की है और जानकारी दी है कि घटना स्थल के लिए उदयपुर की पुलिस टीम रवाना हो गई है।