बीजापुर: घोर नक्सल प्रभावित इलाके में आरक्षक ने अपनी ही बीवी की हत्या कर उसकी लाश को जंगल मंे फेंक दिया। हत्या करने के बाद से ही आरोपी आरक्षक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर और जैतालून के बीच पुलिस को सूचना मिली की एक महिला की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि वह आरक्षक की पत्नी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी आरक्षक की तलाश में जुट गयी है।
अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि किन कारणों से आरक्षक ने अपनी पत्नी की हत्या की है। आरोपी पति की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा होगा।