नई दिल्ली: लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के बीच सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने 11 मई को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर नव विवाहित बाइक से घर जा रहे थे। पुलिस ने घर के बड़ों की तरह बधाई व नेग दिया। खाकी की तरफ से खूबसूरत जेश्चर।’ यह वीडियो शायद पंजाब का है।
#COVID प्रोटोकॉल का पालन कर नव विवाहित बाइक से घर जा रहे थे. पुलिस ने घर के बड़े की तरह बधाई व नेग दिया.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 11, 2021
Beautiful Gesture from #Khaakhi.
(video perhaps from Punjab)
VC-SM pic.twitter.com/AqOFO7n4f1
इस 28 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि नव विवाहित कपल बाइक पर बैठा है। पहले तो पुलिसवाले दोनों को फूलों की माला पहनाते हैं, और फिर उन्हें शगुन में कुछ पैसे भी देते हैं। पुलिस के इस खूबसूरत अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है। यही वजह है कि इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 46 हजार से अधिक व्यूज और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स पुलिस के इस शानदार काम की सरहाना कर रहे हैं।
असल में, यह वीडियो पिछले साल मई में का बताया जा रहा है, जिसके वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस की खूब तारीफ हुई थी! खैर, अब एक बार फिर ये वीडियो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा है।