नई दिल्ली: सोशल मीडिया इन दिनों शादी के वीडियो और इसमें होने वाले ड्रामे खूब वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में कभी किसी बात पर दुल्हन नाराज हो जाती है तो कई बार दूल्हा अपनी ही शादी से भाग जाता है। लेकिन हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा। इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के गले में वरमाला डालने के लिए झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं।
भारतीय शादियों में ‘वरमाला’ नामक एक समारोह होता है जहां दूल्हा और दुल्हन माला का आदान-प्रदान करते हैं और अन्य अनुष्ठानों के लिए आगे बढ़ते हैं। इस वीडियो में आप दूल्हा-दुल्हन को समारोह के दौरान शरारती होते हुए देखेंगे।
एक-दो बार ऐसा करने के बाद दुल्हन कहती है कि पहले वह माला डालेगी लेकिन दूल्हा उसकी बात नहीं मानता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं।