कोंडागांव: दोनों भाई-बहन घर के पास ही खेलने निकले थे। शाम होने के बाद भी जब बच्चे वापस घर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो कुछ ही दूरी पर पुल में बच्चों के कपड़े मिले। जब परिजनों ने वहां तलाश किया तो पानी से भरे गड्ढे में उनके शव मिले। दोनों बच्चों के शव मिलने से गांव मंे शोक का माहौल पसर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला अनंतपुर क्षेत्र के माकड़ी ब्लाॅक के ओडारगांव का है। यहां सुखलाल पोयम के दोनों बच्चे खेमेश्वरी नेताम (7) और टंकेश्वर पोयम (5) बाहर खेलने के लिए निकले थे। शाम होने पर जब दोनों नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की तो पानी से भरे गड्डे में दोनों के शव बरामद हो गए।
बच्चे उन गड्ढों तक कैसे पहुंचे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने पुलिस को रात में ही सूचना दे दी थी लेकिन देर रात तक पहुंच मौके पर नहीं पहुंची थी। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जतायी है क्योंकि दोनों बच्चों के कपड़े सही सलामत पुल के नीचे मिले हैं। जबकि लाश कुछ दूर पानी के गड्ढों में मिली है। पुलिस की तहकीकात के बाद ही मामला सुलझ पाएगा।