जगदलपुर: पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता केदार कश्यप ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि असम विधानसभाव चुनाव में कांग्रेसी की सहयोगी पार्टी बोडो पीपुल्स के उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ लाया गया है।
मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। 15 हजार से उपर के मामले प्रतिदिन आ रहे हैं। ऐसे में सरकार को अपने प्रदेशवासियों की नहीं बल्कि असम से आए 30 प्रत्याशियों की चिंता सता रही है। सरकार ने उन्हें चित्रकोट के रेस्ट हाउस में रूकवाया और उनकी आवभगत करने में जुट गयी है। सरकार का तंत्र बस उनकी खातिरदारी में लगा हुआ है।
मंत्री, सांसद, विधायक और अधिकारी उनकी सेवा में लगे हुए हैं। बस्तर मेंधारा 144 लगी हुई है। लाॅकडाउन में दूसरे प्रदेश के लोग किसके निर्देश पर रेस्ट हाउस में रूके हुए हैं? मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि उन्हें निकाल बाहर करें और बस्तर की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ करें