AMBIKAPUR | बीमार इंस्पेक्टर ने वीडियो बनाकर जताया अपना दुख-दर्द, कहा- अधिकारी डयूटी में आने का दबाव बना रहे हैं

अंबिकापुर: बीमार हालत में भी डयूटी कराए जाने से व्यथित एक इंस्पेक्टर ने वीडियो साझा कर अपना दर्द बयां किया है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर अंबिकापुर में तैनात है और उसका नाम दिलबाग सिंह है। दिलबाग ने अपने वीडियो में कहा है कि वह अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

दिलबाग कहते हैं कि वह महीनों से अपने परिवार से दूर हैं और तब भी उन्होंने डयूटी की। जब बीमार होकर बैठे तो उनके साथ व्यवहार अच्छा नहीं किया जा रहा है। दुखी होकर उन्होंने यह पोस्ट शेयर की है। डीजीपी से न्याय की मांग कर रहे दिलबाग ने कहा है कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।

वीडियो के वायरल होते ही अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है। सरगुजा के आईजी रतन डांगी ने कहा है कि अगर विभाग से संबंधित समस्या है तो अपने अधिकारियों से बात करें। आपकी समस्या का निराकरण जरूर होगा। पर वीडियो बनाकर दबाव बनाना गलत है। पुलिस विभाग अनुशासन के लिए जाना जाता है और हमें इसका पालन करना चाहिए।

खबर को शेयर करें