Television | जल्द टीवी पर लौटेगा शो साथ निभाना साथिया, ये एक्टर निभा सकते हैं मेन लीड

रायपुर: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो साथ निभाना साथिया फिर से कमबैक करने वाला है। निर्माता रश्मि शर्मा ने इस बात को कन्फर्म भी किया है। इस शो में कोकिला बेन और गोपी बहू की जोड़ी फिर नजर आएगी लेकिन इस बार मेन लीड के लिए सिद्धार्थ शुक्ला से बात की जा रही है। आपको बता दें कि इस शो को तब कन्फर्म किया गया है, जब की हाल ही में कोकिलाबेन का रैप म्‍यूजिक वीडियो वायरल हुआ।

आपको बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने पहले ही शो के एक टीजर के लिए शूट किया था। मेकर्स की पहली च्वाइस सिद्धार्थ शुक्ला हैं। शो से जुड़े लोग उनसे चर्चा कर रहे हैं। बातचीत शुरूआती स्तर पर है लेकिन अगर चीजें वर्क सही बैठती हैं तो सिद्धार्थ शुक्ला के लिए यह बड़ा सरप्राइज होगा।

सूत्रों के अनुसार नया सीजन मौजूदा दौर के हिसाब से होगा और इसका ट्रीटमेंट मॉडर्न होगा। निर्माता शो के लिए बेहतरीन कास्‍ट की तलाश कर रहे हैं। यह शो दिवाली से पहले लॉन्‍च हो सकता है।

खबर को शेयर करें