BOLLYWOOD | ‘चुरा के दिल मेरा 2.0’ गाने का टीजर रिलीज, शिल्पा शेट्टी पहले से भी ज्यादा गॉर्जियस दिखीं – वीडियो

नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी जल्द ही कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा 2’ में दिखाई देने वाली हैं, जिसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था। फिल्म के ट्रेलर में शिल्पा परेश रावल, राजपाल यादव और फिल्म के अन्य कलाकार के साथ जमकर कॉमेडी करती नजर आई थीं। फिल्म में शिल्पा शेट्टी के फेमस गाने ‘चुरा के दिल मेरा’ का रीमेक भी देखने को मिलेगा, जिसका एक टीजर सामने आ गया है। एक्ट्रेस ने टीजर को कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

शिल्पा शेट्टी गाने के इस नए वर्जन में बड़े ही ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। जितनी खूबसूरत शिल्पा इस गाने में पहले दिखीं थीं, उससे भी कहीं ज्यादा खूबसूरत वे इसके रीमेक में लग रही हैं। शिल्पा का गॉर्जियस अवतार देखने के बाद फैन्स भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, ‘एक लंबे इंतजार के बाद, आखिर में आ ही गया…आपके लिए चुरा के दिल मेरा 2.0 का टीजर…पूरा गाना कल सुबह 11ः11 पर रिलीज किया जाएगा”। बता दें, कुछ ही समय में एक्ट्रेस के इस टीजर को 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।

https://www.instagram.com/p/CQ7zf9nFvDB/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a2e7bc92-a912-4db4-83b5-bb01aa29d7db

जैसा कि हम ट्रेलर में देख चुके हैं शिल्पा शेट्टी फिल्म में बाकी दिग्गज कलाकारों के साथ लोगों को हंसाने की कोशिश करती नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया है, जो ‘हंगामा’, ‘हेरा फेरी’, ‘हलचल’, ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।

खबर को शेयर करें