शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को मसाज करने कहा, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

वाशिम: कहते हैं कि शिक्षक छात्र के भविष्य का निर्माता होता है। छात्र रूपी कलश को शिक्षक ज्ञान देकर आकार देता है। लेकिन बीते कुछ समय से सामने आ रही खबरें छात्र और शिक्षक के रिश्ते को शर्मसार रहे हैं। ऐसा ही एक मामाला महाराष्ट्र से सामने आया है, जहां शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को मसाज करने को कहा है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी शिक्षक का नाम अजय पाठक बताया जा रहा है। अजय पाठक पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना वाशिम जिले में स्थित एक वैदिक स्कूल में हुई घटना ने सबको हतप्रभ कर दिया है। पीड़िता ने अपने माता-पिता को अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया है।

पीड़िता ने बताया कि शिक्षक ने उससे पैरों में मसाज करने के लिए कहा था। पीड़िता के माता-पिता की शिकायत के आधार पर शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की तफ्तीश की जा रही है।

खबर को शेयर करें