VIRAL POST | छत्तीसगढ़ी गाने ‘मोहिनी’ पर तंजानिया की किली ने शेयर किया डांस वीडियो, जमकर हो रहा वायरल, आप भी देखें

नई दिल्ली : तंजानिया के किली पॉल सोशल मीडिया स्टार के तौर पर जाने जाते हैं. उनका हर डांस वीडियो बहुत पसंद किया जाता है और बहुत तेजी से वायरल भी होता है. बीते दिन किली ने एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसकी अब हर जगह तारीफ हो रही है. KILI PAUL ने अपनी बहन नीमा पॉल के साथ छत्तीसगढ़ी गाने “मोहिनी” पर डांस कर वीडियो शेयर किया है, और लिखा- Love this song. यह वीडियो छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग उनके इस वीडियो के बाद उन्हें और भी पसंद कर रहे हैं।

आपको बता दें किली पॉल को संगीत भाषा की बाधाओं को पार कर के भारतीय गीतों पर अपने संपूर्ण लिप-सिंग और डांस मूव्स से भारतीय दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए भारतीय उच्चायोग द्वारा 2022 में सम्मानित भी किया जा चुका है। किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल को अक्सर साथ में बॉलीवुड सॉन्ग पर लिप सिंक करते देखा जाता है. उनका यह नया ट्रेंडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसे देख किली पॉल के ज्यादातर छत्तीसगढ़िया फैंस उनकी सराहना करते नजर आ रहे हैं. किली और नीमा पॉल जबरदस्त एक्टिंग करते दिखाई देते हैं.

विडियो यहाँ देखें…

https://www.instagram.com/reel/CnUQJKfpI5v/?utm_source=ig_web_copy_link
ये भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ | नगरीय निकाय चुनाव का बजा बिगुल ; जानें चुनाव और परिणाम की तारीखें
खबर को शेयर करें