RAIPUR | हिंदी माध्यम में भी खुलेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल, राजधानी में बनेंगे शहीद स्मारक भवन और पुलिस मेमोरियल टावर

रायपुर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2022-23 के बजट में हिन्दी माध्यम में भी 32 स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जाने की घोषणा की है.

बता दें कि निम्न व मध्यवर्गीय परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के ध्येय से प्रदेश में 171 अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं. इन स्कूलों के प्रवेश लेने बच्चों के साथ पालकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसे अब विस्तार देते हुए हिन्दी माध्यम में भी 32 स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को बतौर वित्तमंत्री अपना चौथा बजट पेश किया. उन्होंने राज्य के शहीदों के सम्मान में बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहीदों के सम्मान में राजधानी रायपुर में शहीद स्मारक और पुलिस मेमोरियल टावर बनाए जाएंगे.

राज्य के शहीदों की कुर्बानी की याद में और उनके सम्मान में रायपुर में छत्तीसगढ़ अमर ज्योति स्मारक और पुलिस मेमोरियल टावर की स्थापना की जाएगी. वहीं  प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्थानीय विद्यार्थियों के लिए भी बड़ी घोषणा की है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि व्यापमं एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाओं के स्थानीय प्रतिभागियों के लिए परीक्षा फॉर्म निशुल्क रहेगा.

खबर को शेयर करें