रायपुर: शराब दुकान के बाहर एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। पुलिस को मृतक के गले में गहरे जख्म के निशान दिखे हैं। युवक की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मामना के बनरसी शराब दुकान के पास हुई है। सुबह 12 बजे कुछ लोगों ने शराब दुकान के पीछे शव देखा। जिसके बाद पुलिस को खबर की गयी। पुलिस युवक की शिनाख्त कर रही है। पुलिस को शव के गले में जख्म के निशान दिखे हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।