SURAJPUR | पिता के वीडियो गेम खेलने से मना करने पर बेटे ने कर ली आत्महत्या

सूरजपुर: वीडियो गेम ने बच्चों को इस कदर दीवाना बना दिया है कि पेरेन्टस उन्हें खेलने से यदि टोकते हैं तो वह आत्मघाती कदम उठाने से भी पीछे नहीं रहते। ऐसा ही एक मामला सूरजपुर के तिलसींवा गांव से सामने आ रहा है, जहां पबजी गेम खेलने से मना करने पर 17 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार पेशे से किसान प्रेम सिंह का बेटा रितेश इस वर्ष 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुआ था। वह पिछले 1 साल से दिन-रात पबजी गेम खेलता रहता था जिससे उसके पिता बेहद नाराज रहते थे। शुक्रवार को भी प्रेम सिंह ने अपने बेटे को गेम खेलने से मना किया और काम करने की सलाह दी। इस बात से रितेश बेहद नाराज होकर अपने कमरे में चला गया।

जब सुबह देर तक रितेश नहीं जागा तब पिता ने कमरे का दरवाजा खोला तो उसकी लाश पंखे से लटकती पायी गयी। रितेश की मौत के बाद परिवार और मुहल्ले में गहरा शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि वह इस साल काॅलेज जाने की तैयारी कर रहा था लेकिन कोरोना के कारण घर पर अकेले होने की वजह से दिनरात गेम खेलता था।

खबर को शेयर करें