सुकमा: सीआरपीएफ जवान की कोरोना संक्रमण से हुई मौत ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। वैसे तो सीआरपीएफ के कई जवान कोरोना से संक्रमित हुए हैं लेकिन मौत का यह पहला मामला है। दरअसल जवान की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे सुकमा कोविड सेंटर से जगदलपुर रेफर किया गया था, फिर वहां स्थिति बिगड़ने के बाद रायपुर एम्स भेजा गया, जहां आज उसने दम तोड़ दिया। सुकमा के एसपी शलभ सिन्हा ने जवान की संक्रमण से हुई मौत की पुष्टि की है।