रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य में नगरीय निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है, जहां सभी राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों द्वारा होने जा रहे पार्षद चुनाव में दावेदारी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। वहीं सभी राजनैतिक पार्टियों का चाहे भाजपा या कांग्रेस हो यह दावा किया जा रहा है कि इस नगरीय निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट पर उनका कब्जा होगा।
बात करते हैं राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड क्रमांक 44 की जहां से कांग्रेस पार्टी से युवा नेता राहुल तिवारी भी अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं, और पार्षद प्रत्याशी के लिए प्रबल दावेदारी भी इनकी बताई जा रही है।
पार्षद प्रत्याशी राहुल तिवारी की राजनीतिक पृष्ठभूमि:
युवा नेता राहुल तिवारी की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो वो 2006 से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं और पार्टी के एक समर्पित सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं। दावेदारी कर रहे राहुल तिवारी छात्र आंदोलनों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले चुके हैं और सदर बाजार वार्ड क्रमांक 44 स्वामी विवेकानंद से अच्छा खासा जनसमर्थन भी उनके साथ देखा जा रहा है।कांग्रेस पार्टी से पार्षद प्रत्याशी की दावेदारी कर रहे राहुल तिवारी ने वार्डवासियों के मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रमुखता से पीने का पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली तथा वार्ड को एक स्वच्छ सुंदर वातावरण देने को लेकर प्राथमिकता जताई है।
बहरहाल जनप्रतिनिधियों की टिकट को लेकर दावेदारी के दौर में पार्टी किसे चुनेगी और टिकट देगी यह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा ही तय किया जाएगा।