RAIPUR | छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 1 या 2 दिसंबर को बुलाया जा सकता है, अध्यक्ष को CM भूपेश बघेल ने भेजा प्रस्ताव

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र जल्द होगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष को प्रस्ताव भेजा है। जिसमें 1 या 2 दिसंबर को विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया है।

बता दें कि विशेष सत्र आदिवासी आरक्षण के मुद्दे को लेकर होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा “विधानसभा विशेष सत्र- आदिवासी आरक्षण के विषय को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जी को भेजा है। आगामी एक एवं दो दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किए जाने का आग्रह किया है।”

बात दें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पिछले महीने राज्य सरकार के 2012 में जारी उस आदेश को खारिज कर दिया था। जिसमें सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश में आरक्षण को 58 प्रतिशत तक बढ़ाया गया था। वहीं अब राज्य सरकार इस पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी पर है।

ये भी पढ़ें :-  SCHOOL HOLIDAY | छत्तीसगढ़ में 2024-25 शिक्षा सत्र के अवकाश की हुइ घोषणा - दशहरा और दिवाली की छुट्टियां !! जानिए यहाँ...
खबर को शेयर करें