SP बंगले के सामने सड़क हादसा, 3 की मौत 1 घायल

बलरामपुर :  एसपी के बंगले के बाहर हुए सड़क हादसे में स्कार्पियो सवार तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। जानकरी के मुताबिक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर खड़ी कार से जा टकराई घयल शख्स को अंबिकापुर रेफर किया गया है।

यह हादसा चांदो रोड पर एसपी के बंगले के बाहर हुआ, जहां तेज रफ्तार स्कार्पियो के बंगले के सामने खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर निवासी राहुल रजक, ग्राम टांगरमहरी निवासी विष्णु और सूरज प्रजापति अपने एक अन्य साथी के साथ स्कार्पियो से ग्राम ओबरी से अमडंडा एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।


सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल भिजवाया। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल घायल का उपचार चल रहा है। 

खबर को शेयर करें