रायपुर: सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस अधिकारियों में बड़ा फेरबदल करते हुए आदेश जारी किया है। 2002 बैच के आईएएस अमृत कुमार खलखो अब बस्तर कमिश्नर पद से हटा दिए गए हैं। उन्हें कृषि विभाग के सचिव के साथ-साथ राज्यपाल के सचिव के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।
वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे सोनमणि बोरा को राजभवन सिकरेट्री के चार्ज से मुक्त कर दिया गया है। साथ ही 2009 बैच के आईएएस केडी कुंजाम को राजभवन के सचिवालय के संयुक्त सचिव का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।