BOLLYWOOD | बोल्ड अंदाज में सोनम कपूर ने दी गुड न्यूज, बेबी बंप के साथ फोटो की शेयर

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बेबी बंप के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट कर दिया है। सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी कर ली थी। शादी के तकरीबन 4 साल बाद वह प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने पति आनंद के साथ कुछ कमाल की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है। कुछ ही मिनटों में इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ गए हैं और कमेंट सेक्शन में सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है।

बेबी बंप फ्लॉट करके किया ऐलान
तस्वीरों में सोनम कपूर ब्लैक कलर का टॉप पहनकर सोफा पर लेटी दिख रही हैं और उन्होंने अपना सिर अपने पति आनंद आहूजा की गोद में रखा हुआ है। उन्होंने कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई पड़ रहा है। सोनम कपूर और उनके पति आनंद ने बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ है और बहुत खूबसूरत कैप्शन के साथ इसे शेयर किया है।

सोनम कपूर ने लिखा खूबसूरत कैप्शन
सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘चार हाथ। तुम्हें वो सबसे अच्छी परवरिश देने के लिए जो हम तुम्हें दे सकते हैं। दो दिल। जिनके धड़कनें अब तुम्हारे साथ ही धड़केंगी, रास्ते पर तुम्हारे द्वारा रखे गए हर कदम पर। एक परिवार। जो तुम पर हमेशा प्यार और सपोर्ट बनाए रखेगा। तुम्हें वेलकम करने के लिए अब सब्र नहीं हो रहा है।’ सोनम कपूर को खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं।

करीना से लेकर दिया मिर्जा तक ने किया विश
करीना कपूर खान ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘वुहू… तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं। बच्चों को साथ खेलते देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है।’ वहीं दिया मिर्जा ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘कितनी अच्छी न्यूज है। तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं।’ अनन्या पांडे ने लिखा, ‘शुभकामनाएं आप लोगों को।’ ढेरों फैंस सोनम कपूर को फर्स्ट प्रेग्नेंसी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम पिछली बार फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आई थीं।

खबर को शेयर करें