रायपुर: मैट्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अध्ययनरत श्वेता पद्मा का एसोसिएशन ऑफ़ यूनिवर्सिटीज ऑफ़ एशिया एंड द पेसिफिक (एयूएपी) द्वारा आयोजित इंग्लिश स्पीच काम्ॅपटीशन (एयूएपी-एसईएससी-2021) के प्रथम राउंड में सफलता पूर्वक चयन हुआ है।
इस प्रतियोगिता का विषय था ’कल्टीवेटिंग द एजुकेशनल लेंडस्केप टूवर्ड्स द डेवलपमेंट आफ द स्कूल ऑफ टुमारो’ भारत की ओर से भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से केवल पांच को ही यह सफलता मिली है। संपूर्ण एशिया से महाविद्यालय/विश्वविद्यालय स्तर पर केवल तीस प्रतिभागियों का चयन हुआ है।
श्वेता प्रतिभावान छात्रा हैं जो पीताम्बर प्रुस्टी एवं श्रीमती संगीता प्रुस्टी की पुत्री हैं। श्वेता की इस सफलता पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा सहित मैट्स परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।