Entertainment | शीजान की बहनों का दावा, तुनिषा की मां करती थी उसे टॉर्चर, पैसे भी नहीं देती थी, लव-जिहाद जैसा मामला नहीं

नई दिल्ली: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने 24 दिसंबर की दोपहर को अपने टीवी शो के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दी। एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर शीजान खान को इसका आरोपी बताया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। इन दिनों शीजान पुलिस कस्टडी में हैं और उनसे कई तरह के सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस की मौत के आठ दिन बाद एक्टर के परिवार वालों से मीडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

शीजान खान के परिवार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान की दोनों बहने फलक नाज, शफक नाज और मां नजर आई। इस दौरान एक-एक कर सभी ने तुनिषा की मां वनीता शर्मा को लेकर कई तरह के खुलासे किए हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान के वकील भी नजर आए और उन्होंने दावा किया की तुनिषा की मां ने एक्ट्रेस का मोबाइल फोन तोड़ा और तुनिषा का गला भी दबाया। इसका खुलासा तुनिषा ने अपने शो के डायरेक्टर राहुल करके को बताया। वकील ने मीडिया को यह भी बताया की तुनिषा की मां और उसके अंकल एक्ट्रेस को लोगों से मिलने पर भी रोक लगाते थे।

तुनिषा के हिजाब को लेकर शीजान के परिवार वालों ने बताया पूरा सच
आपको बता दें, बीते दिनों तुनिषा की मां और अंकल ने हाल ही में शीजान और उनके परिवार वालों पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने उनकी बेटी को जबरदस्ती हिजाब पहनने को कहा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फलक ने कहा है कि उनका और तुनिषा का बहन का रिश्ता था। दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड था। एक्ट्रेस ने आगे बताया की वह पहली बार तुनिषा के एयरपोर्ट पर मिली थी। जब वह शूट के लिए लद्दाख जा रहे थे। उन्होंने बताया है कि तुनिषा का वह हिजाब वाला फोटो शूट के सेट का है। उन्होंने कहा बताया कि भाषा और धर्म से कोई लेना देना नहीं था। तुनिषा शर्मा काफी समय से मेंटल हेल्थ की वजह से परेशान थी।

वनीता शर्मा का शीजान के परिवार के घर था आना जाना
शीजान खान की मां ने बताया है कि एक तरह जहां वनीता ने मीडिया में कहा है कि उनका शीजान के परिवार के साथ कोई आना जाना नहीं था। वह बिल्कुल झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा का अक्सर वनीता हमारे घर आया करती थी। फलक नाज ने बताया कि वह तुनिषा के लिए उनके 21वें जन्मदिन पर सरप्राइज पार्टी प्लान कर रही थी और इस पार्टी के बारे में उन्होंने उनकी मां वनीता से भी बात की थी। देर रात तक उन्होंने पार्टी प्लान शेयर किए थे। आगे शीजान की बहनों ने दावा किया कि तुनिषा के उनकी मां वनिता से अच्छे संबंध नहीं थे। उन्होंने यह तक दावा किया कि तुनिषा के पैसों पर उनकी मां का ही नियंत्रण था।

खबर को शेयर करें