महासमुंद: पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 3 महिला और 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जब दबिश देकर पहुंची तो सभी आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है, ऐसा माना जा रहा है कि यह धंधा कुछ सफोदपोश लोगों के संरक्षण में फल-फूल रहा था। रैकेट के पकड़ाने से उनके नाम भी सामने आ सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भोरिंग रोड के एनएच 53 स्थित होटल में यह रैकेट चल रहा था। मुखबिर ने सूचना दी थी कि होटल में बाहर से लड़कियां मंगाई गयी है और युवतियां देहव्यापार कर रही हैं। सूचना जब पुलिस को सही मिली तो टीम ने वहां छापा मारा।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी और लड़कियों को ग्राहक के पास भेजा जाता था। पुलिस को छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक समान भी मिला है।