Mungeli | सत्र न्यायाधीश ने की आत्महत्या, पंखे से लटकता मिला शव, पुलिस खुदकुशी के वजह तलाशने में जुटी

मुंगेली: सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने अपने कमरे के पंखे में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब उन्होंने देर तक दरवाजा नहीं खोला तो सीजेएम ने पुलिस को सूचना दी। जब कप्तान अरविंद कुजूर वहां पहुंचे और खिड़की से देखा तो उनका पंखे से लटकता शव दिखा।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल को देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी साड़ी का फंदा बनाया और उस पर झूल गयी। आपको बता दें कि 55 वर्षीय कांता मार्टिन अकेली रहती थी, डेढ साल पहले ही उनके पति का देहांत हो चुका है। वह मूलतः जबलपुर की रहने वाली हैं और 24 मई 1994 में न्यायीक सेवा में शामिल हुई थी। वह 15 जुलाई 2019 को दंतेवाड़ा से मुंगेली में जिला और सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ हुई थी।

खबर को शेयर करें