नई दिल्ली: बचपन में जितना दर्द टीका लगने पर होता था शायद ही किसी और पल में हुआ हो। डॉक्टर जब टीका लगाता था, तो पहले अपने आप ही सारा दर्द भाग जाता था। ‘नहीं-नहीं अब मैं ठीक हूं मां, घर चलो।’ लेकिन मां भी जानती थी कि कल फिर से स्कूल जाने के नाम पर ड्रामे करेगा, तो टीका लगता ही था।
जैसे ही डॉक्टर सूई दिखाता आधी आत्मा वैसे ही हवा में अटक जाती। फिर जब सूई लगती, तो डॉक्टर की दुकान पर बैठे सारे मरीज बच्चे को काबू करने में लग जाते। चीखते-चिल्लाते टीका लग ही जाता। फिर बच्चा सोच लेता था कि आज से कितना भी दर्द हो जाए बेटा इस डॉक्टर के पास नहीं आना। एक कश्मीरी बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। वो टीका लगवा रहा है। सेम ऐसी फिलिंग के साथ।
What a courage ..to inject injection .. can't stop your laughing 😂I thik it's Kashmir's child😂😂😂😂 pic.twitter.com/jUbAbmSNY5
— Aman kookana (@AKookana) September 15, 2021
उसकी मां उसे पकड़ लेती है। वीडियो में बच्चा चीखता दिख रहा है और वहीं डॉक्टर साहब को उसपर हंसी आ रही है।
जब वो सूई को देखता है तो उसकी आंखें बड़ी हो जाती हैं।
यहां तक कि बच्चे की मां को भी बच्चे ही हरकतें देखकर हंसी आने लगती हैं। डॉक्टर साहब की तो हंसी कंट्रोल ही नहीं हो पाती। बच्चा भी उनको बोलता सुनाई देता है कि आगे से नहीं आता तुम्हारे पास। वैसे आपको लगता था बचपन में टीके से डर?