VIRAL POST | असली और नकली खाने को देखकर आपका दिमाग भी घूम जाएगा, क्या आप बता पाएंगे फर्क

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पहली नजर में आप भी धोखा खा सकते हैं. वीडियो में खाने की कुछ चीजें रखी हैं, जिनको देखकर उसमें से असली और नकली में फर्क बताना है. दरअसल, इस वीडियो में एक शानदार कलाकृति पेश की गई है, जो असली और नकली के बीच का फर्क मिटा रही है. वीडियो को देखने के बाद आप खुद भी इसे बार-बार देखने को मजबूर हो जाएंगे.

वीडियो में डोसा सांभर, अप्पम, स्टू सूप और उत्तपम की थाली के साथ पाव भाजी दिखाई दे रही है, जिनमें से कुछ असली और कुछ पेंटिंग. यूं तो आपने कई प्रकार की कलाकृतियां देखी होगीं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में छिपी पेंटिंग को देखने के बाद उसमें से असली और नकली में फर्क कर पाना पहली नजर में मुश्किल है. इस कलाकृति को रुचा नाम की एक कलाकार ने बनाया है, जो वाकई होश उड़ा देने वाली है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को रुचा-चैतन्य के कम्बाइंड इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘ये पेंटिंग अब अपने नए घर में पहुंच गई हैं. मैंने अप्पम पेंटिंग के साथ एक और पाव भाजी और डोसा पेंटिंग बनाई. ये तीनों अब अपने घर में खुशी-खुशी रह रहे हैं.’

https://www.instagram.com/reel/CjXoMFgDYE_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0270ff83-8369-4e6a-a988-f1661729ae2e

इस वीडियो को अब तक 6.4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं 18 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल सचमुच का दिखाई दे रहा था उत्तपम!’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक सेकंड के लिए मुझे लगा कि सब असली हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बस अपनी कलाकृति से प्यार करो. देख सकते हैं कि आपने इस तरह की पूर्णता के लिए कितनी मेहनत की है.’

खबर को शेयर करें