रायपुर: मरवाही सीट आदिवासी के लिए आरक्षित है, जो आदिवासी होगा वहीं चुनाव लड़ेगा। हम किसी भी परिवार को चुनाव लड़ने से नहीं रोक रहे हैं- ये कहते हुए सीएम भूपेश बघेल ने जोगी परिवार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मरवाही कांग्रेस की परंपरागत सीट है और हमारी जीत भी सुनिश्चित है।
श्री बघेल ने कहा कि हमने मरवाही में विकास की नई इबारत लिखी है। पिछले 15 सालों में मरवाही की अनदेखी की गयी थी लेकिन डेढ साल के कार्यकाल में जो भी विकास किया, उसे जनता ने देखा है। जनता इसका परिणाम हमें अपने वोट देकर देगी। जोगी परिवार की बात निकलने पर उन्होंने कहा कि चुनाव को चुनाव की तरह लड़ने में विश्वास रखते हैं। केवल वैध एसटी प्रमाण पत्र वाले ही चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, जिसके पास योग्यता का प्रमाण होगा, उसे कोई भी चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकता। इसका मूल्यांकन निर्वाचन आयोग करता है, सरकार नहीं।