RAJNANDGAON | गुपचुप भेल खाने के बाद 71 लोग बीमार, कलेक्टर खुद अस्पताल पहुंचे, हर मरीज पर रखी जा रही नजर

राजनांदगांव: ज़िले के ठेलकाडीह इलाक़े के गातापाराकला गाँव के 71 लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी को आंत्रशोथ की गंभीर शिकायत के बाद भर्ती कराया गया है। कलेक्टर तारण सिन्हा खुद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौजुद है और हालात पर नज़र बनाए हुए हैं।

प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार गातापाराकला में लोगों की हालत तब बिगड़ी जबकि कथित तौर पर उन्होंने गुपचुप भेल का सेवन कर लिया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें 47 बच्चे भी शामिल है।

कलेक्टर तारण सिन्हा समेत समूचा प्रशासन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौजुद है, और हर मरीज़ पर नज़र रखी गई है। पंक्तियों के लिखे जाने तक यह खबर आई है कि सभी मरीज़ ख़तरे से अब बाहर हैं।

खबर को शेयर करें