RAIPUR | प्रदेश में जल्द खुल सकते हैं स्कूल, स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा- कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट देखी जा रही है, इसलिए…..

रायपुर: दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण हर कोई परेशान हैं। संक्रमण के दर को कम करने के लिए कई जगहों पर स्कूलों को बंद कर दिया गया था। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भी स्कूल बंद थे। जिसके बाद अब खबर है कि सभी जिलों में बंद हुए स्कूलों को अब जल्द ही खोल दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम ने यह कहा है।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण निर्धारित पैमाने से नीचे पहुंच गया है। ऑफलाइन कक्षा में भौतिक रूप से पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है, ऑनलाइन तो बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने का एक प्रक्रिया है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट देखी जा रही है। प्रदेश में कोरोना का औसत 4 प्रतिशत संक्रमण दर से नीचे पहुंच गया है, कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों को खोला जाएगा। ऑफलाइन पढ़ाई बेहद जरूरी है। विद्यार्थियों की सुरक्षा भी जरूरी है।

अब तक 15-18 साल के किशोर विद्यार्थियों को लगभग 60 प्रतिशत से ऊपर कोरोना का टीका लग चुका है। लगभग सभी शिक्षकों को कोरोना का दोनों टीका लग चुका है। फिर भी सावधानी बरतने के लिए विशेष दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा।

खबर को शेयर करें