रायपुर: हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है। सावन में भगवान शिव की अराधना की जाती है। सावन के सभी सोमवार का अपना महत्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, पांचवा महीना सावन कहलाता है। इस साल सावन 25 जुलाई से शुरू होकर 22 अगस्त तक रहेगा। इस दौरान कुल 4 सोमवार पड़ेंगे। मान्यता है कि सावन मास में भोलेनाथ की अराधना करने से सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। कुंवारी कन्याएं इस दौरान सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए सावन में पूजा-अर्चना करती हैं।
सावन मास का महत्व-
मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की सभी मुरादें पूरी करते हैं। इस माह में व्रत का फल तुरंत मिलने की भी मान्यता है। इसके अलावा विवाह संबंधी बाधाएं दूर होती हैं।
सावन के सोमवार की तारीख-
सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई, दूसरा सोमवार 2 अगस्त, तीसरा सोमवार 9 अगस्त और चौथा सोमवार 16 अगस्त को पड़ेगा। सावन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन शिवरात्रि व्रत रखा जाएगा. इस बार सावन शिवरात्रि व्रत 6 अगस्त 2021, शुक्रवार को पड़ रहा है।
सावन शिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त व तिथि-
चतुर्दशी तिथि 6 अगस्त 2021, शुक्रवार को शाम 6 बजकर 28 मिनट से शुरू होगी और 7 अगस्त 2021 की शाम 7 बजकर 11 मिनट तक रहेगी।
सावन शिवरात्रि तिथिः 6 अगस्त 2021, शुक्रवार
निशिता काल पूजा मुहूर्त आरंभ- 7 अगस्त 2021, शनिवार की सुबह 12 बजकर 06 मिनट से
निशिता काल पूजा मुहूर्त समाप्त- 7 अगस्त 2021, शनिवार की दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक
शिवरात्रि व्रत पारण मुहूर्त- 7 अगस्त की सुबह 5 बजकर 46 मिनट से दोपहर 3 बजकर 45 मिनट तक