BILASPUR | अखबार में लिव-इन का विज्ञापन देखा, 72 साल के बुजुर्ग को महिला ने दिया झांसा, ठग लिए सवा लाख रूपये

बिलासपुर: पत्नी का स्वर्गवास होने के बाद 72 वर्षीय बुजुर्ग अकेलापन महसूस कर रहे थे। उन्होंने अखबार में रिलेशनशिप में रहने का विज्ञापन देखा और दिए हुए नंबर पर फोन लगाया। एक युवती ने बुजुर्ग को अपने झांसे में लिया और लिव-इन में रहने को तैयार हो गयी। बुजुर्ग उसकी बातां में आ गए और सवा लाख रूपये गंवा बैठे। जिसके बाद बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित का नाम मिर्जा असीम बेग है और वह शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हुए हैं। असीम ने बताया कि अखबार में विज्ञापन देखने के बाद उन्हांने दिए गए नंबर पर फोन लगाया तो आरोपी युवती ने 8500 रूपये जमा कराए और अपना नाम अंजू साहू बताया। असीम और महिला की बात 11 जुलाई 2021 से शुरू हुई। असीम ने बताया कि वह युवती उनके साथ लिव-इन में रहने को तैयार हो गयी। एक दिन उसने फोन पर बताया कि उसके मामा को हार्ट अटैक आ गया है।

वह कभी इलाज के नाम पर तो भी दवाई के नाम पर उनसे पैसे मांगने लगी। धीरे-धीरे उसने बुजुर्ग को सवा लाख की चपत लगा दी। पुलिस अब महिला की तलाश में जुट गयी है।

खबर को शेयर करें