BOLLYWOOD | सलमान ने फिल्म ‘राधे’ का पोस्टर किया जारी, जानिए आखिर कब होगी रिलीज, जाॅन एब्राहम से होगी बाॅक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर

मुंबई: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म राधे यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई की रिलीज डेट सामने आ गया है। सलमान खान ने फिल्म का शानदार पोस्टर सोशल मीडिया में शेयर करते हुए फिल्म रिलीज डेट का खुलास कर दिया है। उनकी फिल्म 13 मई को प्रदर्शित होगी। इसी दिन जाॅन एब्राहम की फिल्म भी प्रदर्शित होगी, जाहिर सी बात है दोनों स्टार्स के बीच फिल्म का क्लैश होगा।

सलमान खान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- ईद का कमिटमेंट था ईद पर ही आएंगे, क्योंकि एक बार जो मैंने…। पोस्टर में गोला-बारूद और हेलीकाॅप्टर नजर आ रहा है। आपको बात दें कि सलमान के अलावा इस फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। इस फिल्म को सलमान खान ने जी स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाया है। वहीं फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है।

इसी दिन यानी 13 मई को जाॅन एब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते-2 भी रिलीज हो रही है। इस तरह इस महीने एक ही वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने वाला है।

खबर को शेयर करें