मुंबई: सचिन तेंदुलकर ने टवीट कर खुद के कोरोना पाॅजीटिव होने की जानकारी दी है। 21 मार्च को राजधानी में आयोजित सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर लौटे सचिन की तबीयत खराब होने लगी थी। जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद सचिन ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। सचिन ने बताया कि वह सभी जरूरी प्रोटोकाॅल फाॅलो कर रहे हैं और डाॅक्टर की सलाह भी मान रहे हैं।
सचिन के पाॅजीटिव होने के बाद पूरे परिवार का भी टेस्ट कराया गया पर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। सचिन ने टवीट करते हुए लिखा-
“I want to thank all the healthcare professionals who are supporting me and many others across the country.”
आपको बता दें कि सचिन ने रायपुर में आयोजित सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत की थी। वह इंडिया लीजेंडस के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में टीम चैम्पियन भी बनी। मैच के पहले सभी खिलाड़ियों का कोरोना का टेस्ट कराया गया था, जिसका वीडियो सचिन ने शेयर किया था। सचिन ने तब कहा था वह 200 टेस्ट मैच खेल चुके है और मैच की संख्या से भी आगे निकलते हुए मैं 277 कोविड टेस्ट करा चुका हूं।