REWIND 2019 | Tik Tok बना बादशाह, सबसे ज्यादा हुआ डाउनलोड – Face book को छोड़ा पीछे

टेक डेस्क: शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप Tik Tok के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दो साल के अंदर ही इस ऐप ने सोशल मीडिया ऐप Face book को पीछे छोड़ दिया है। इस ऐप के अब गूगल प्ले स्टोर पर 60 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड और इंस्टॉल हो गए हैं। इसने न सिर्फ Face book को पीछे छोड़ा है, बल्कि Face book की स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग ऐप Instagram को भी पीछे छोड़ दिया है। अब Tik Tok इस समय वर्ल्ड वाइड गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप बन गई है। इस बात की जानकारी सेंसर टॉवर रिपोर्ट 2019 से मिली है। इस समय भारत में इस ऐप के कुल डाउनलोड के 44 फीसद डाउनलोड्स हैं।

चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी Byte dance के स्वामित्व वाले इस ऐप को पहले music.ly के नाम से जाना जाता था। Byte dance ने Tik Tok के अलावा सोशल मीडिया शेयरिंग ऐप Helo को भी लॉन्च किया है, जिसे भी यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। सेंसर टॉवर रिपोर्ट 2019 के मुताबिक, Tik Tok के बाद दूसरे नंबर पर सोशल मीडिया ऐप Face book का नंबर आता है, जिसके भारत में अकेले 23 फीसद से ज्यादा डाउनलोड्स हैं। तीसरे नंबर पर Face book की स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग ऐप Instagram का नंबर आता है। वहीं, चौथे नंबर पर एक और शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप Likee का नंबर आता है। पांचवें नंबर की बात करें तो इसमें फोटो शेयरिंग ऐप Snap chat शामिल हैं। यानि की Google Play Store पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप्स में सोशल मीडिया और फोटो, वीडियो शेयरिंग ऐप्स का दबदबा कायम है और ये टॉप 5 सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप्स की लिस्ट में शामिल हैं।

खबर को शेयर करें