Raipur | दलालों के साथ मिलकर आरक्षण सुपरवाइजर कर था टिकटों की दलाली, 6 लोगों को RPF की क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच ने किया गिरफ्तार

रायपुर: आरपीएफ की क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच ने टिकट दलाली करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दलाली में रेलवे के कर्मचारी भी शामिल थे। रायपुर रेलवे आरक्षण केन्द्र से आरक्षण सुपरवाइजर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल लंबे समय से आईजी को आरक्षण केन्द्र रायपुर में टिकटों की दलाली होने की शिकायत मिल रही थी। आईजी ने इस ऑपरेशन में लोकल आरपीएफ की टीम को दूर रखा और बिलासपुर की आरपीएफ की टीम को दलालों के रैकेट का भंडाफोड़ करने की कमान सौंपी। टीम ने दबिश देते हुए रायपुर रेलवे आरक्षण केन्द्र के सुपरवाइजर सुदीप्तो हाजरा के साथ-साथ 5 अन्य दलालों को भी गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

ये हुए हैं गिरफ्तार- सुदीप्तो हाजरा, सुशील पटेल, मोहम्मद शिबू, दीपक नामदेव, संजीव पांडेय, नसीम खान और पुरषोत्तम बन्दे है। मोहम्मद शिबू इनमें मुख्य दलाल है।

खबर को शेयर करें