REPUBLIC DAY 2023: गणतंत्र दिवस पर कोरोना का साया, सतर्कता के साथ आयोजन के मिले निर्देश

रायपुर : कोरोना के नए वेरिएंट के फैलाव को ध्यान में रखते हुए इस गणतंत्र दिवस पर राज्य सरकार ने विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट के फैलाव को ध्यान में रखते हुए मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के पालन करने कहा गया है। साथ ही स्कूली बच्चों के कार्यक्रम तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होना है। राज्यपाल अनुसुईया उइके इस गरियामय समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बीच गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए सभी विभाग अध्यक्षों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखकर समारोह में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों संस्थानों द्वारा चलित झांकियों का प्रदर्शन होगा और पदक अलंकरण समारोह भी होगा। समारोह स्थल में रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए जाएंगे। राज्य स्तर पर होने वाले परेड में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, जिला पुलिस बल, जेल पुलिस, होमगार्ड, एसटीएफ कमांडो, बीएसएफ, आईटीबीटी और अन्य सशस्त्र बल की टुकड़ियां भी शामिल होंगी। 26 जनवरी की रात सरकारी और सार्वजनिक इमारतों को बिजली की झालरों से सजाकर रोशन किया जाएगा।

पंचायतों के लिए भी प्रोटोकॉल तय

सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र के मुताबिक जनपद पंचायत या तहसील स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे। ऐसी नगर पालिका-नगर पंचायत जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय पर नहीं है, उनमें नगर पालिका-नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवों में, गांवों के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाना है। ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्र गान गाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग और कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय भवनों में ध्वजारोहण करेंगे।

खबर को शेयर करें