RAIPUR | रेणु जोगी ने CM बघेल के लिए भिजवाया क्रिसमस केक, सीएम ने ट्वीट कर कहा- वे दीर्घायु हों और उनका आशीर्वाद बना रहे

रायपुर: क्रिसमस पर सियासी रंजिशें भुलाई गई हैं। पुराने रिश्तों में एक बार फिर गर्मजोशी दिखी है। प्रदेश का मशहूर सियासी परिवार रहा है प्रदेश के पहले CM अजीत जोगी का परिवार। ईसाई धर्म को मानने वाले इस परिवार ने प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति स्नेह प्रकट किया है। खुद रेणु जोगी ने मुख्यमंत्री को केक भेजा है।

इसकी तस्वीर मुख्यमंत्री ने शेयर करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- आदरणीया भाभी श्रीमती रेणु जोगी ने पूर्ववत स्नेह के साथ क्रिसमस का केक भिजवाया।मैंने भी अपनी ओर से उन्हें शुभकामनाओं सहित केक भिजवाया है। वे दीर्घायु हों और उनका आशीर्वाद बना रहे।

रायपुर स्थित जोगी परिवार के निवास पर जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे। सभी ने अमित जोगी, रेणु जोगी और ऋचा जोगी को बधाई दी। इस मौके पर अमित जोगी ने कार्यकर्ताओं संग केक काटा और लंच किया।

क्रिसमस की रौनक भी जोगी परिवार के आशियाने पर दिखी। सजावट की तस्वीरें शेयर करते हुए अमित जोगी ने लिखा- आपको जोगी परिवार की ओर से क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।आज कई सालों बाद अपने निवास “अनुग्रह” (जिसे पिछले 137 सालों से ‘सागौन बंगला’ के नाम से जाना जाता है) को क्रिसमस के रंगों में सजा देख के बहुत अच्छा लगा।

इसके पहले सीएम भूपेश ने रायपुर में क्रिसमस मनाया। उन्होंने सेंट जोसफ कैथेड्रल और सेन्ट पॉल कैथेड्रल पहुंचकर प्रार्थना कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने मसीही समाज के लोगों से मुलाकात की और उन्हें बधाई देते दिखे। इस अवसर पर CM बघेल ने कहा कि आज विश्वभर में प्रभु ईसा मसीह का जन्म दिन पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी घरों में केक एवं मिठाईयां बनाई जा रही हैं, आज बच्चे भी सज-धजकर यहां आए हैं यह बहुत बड़ा दिन है।

खबर को शेयर करें