Viral Post | धमकी, कुटाई, घायल और मर्डर करने का रेट लिस्ट जारी, सोशल मीडिया में युवक के पोस्ट को देखकर पुलिस भी हो गयी दंग

मुजफ्फरनगर: किसी को पिटवाना हो या धमकी देनी हो, घायल करना हो या फिर जान से ही मार देना हो, बस रेट लिस्ट के हिसाब से पैसा दो और आपका काम हो जाएगा। भई ये कपोलकल्पित बातें नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर के एक शख्स ने बकायदा रेट लिस्ट सोशल मीडिया पर जारी किया है। हाथ में पिस्तौल लेकर उसने कुटाई, धमकी, घायल और मर्डर की रेट लिस्ट जारी कर दी है।

फेसबुक पर डले इस पोस्ट को सोशल मीडिया में जमकर वायरल कर दिया है। जब पुलिस तक इस बात की खबर पहुंची तो वह युवक की डेयरिंग देखकर दंग रह गए। पुलिस ने कहा है कि वह युवक पर कार्रवाई करेगी। युवक की पहचान हो गयी है, वह चौकड़ा में रहता है और पीआरडी जवान का बेटा है। कार्रवाई जो भी वह बैठे-बिठाए युवक को जमकर पब्लिसिटी हो गयी।

खबर को शेयर करें