RAJNANDGAON | 15 साल की बच्ची से सालभर तक हुआ रेप, रिपोर्ट दर्ज करने दूसरे दिन 5 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव: एक 15 साल की बच्ची से सालभर तक रेप किय गया। पीड़ित को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी पर जब पीड़ितता का सब्र का बांध टूट गया तो जब मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने दूसरे ही दिन 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला चिखली पुलिस थाने का है। पीड़िता ने अपने परिजन के साथ जाकर मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने बताया कि आकाश देवांगन (26 वर्ष), विजय देवांगन (29 वर्ष), दिनेश रावटे (39 वर्ष), अरुण सिन्हा (23 वर्ष) और प्रमोद गोड़ (26 वर्ष) ने पीड़िता के साथ अलग-अलग दिन दुष्कर्म किया। वे सालभर तक मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 376 और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कल ही बलौदाबाजार की 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे मारकर कुंए में फेंक दिया गया था। इस मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

खबर को शेयर करें